बुधवार, 22 सितंबर 2010

लगातार बारिश से पानी भरा

घांघू, 22 सितंबर। क्षेत्र के घांघू, ढाढर, लाखाऊ, दांदू, लादड़िया आदि गांवों में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई, जिससे खरीफ की फसल को खासा नुकसान हुआ है। बुधवार दिनभर रुक-रुककर बरसात होती रही। घांघू में लगातार बारिश के चलते वार्ड दो में पानी भर जाने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर पानी भरने से राहगीरों व वाहनों को दिक्कत हुई, वहीं वार्ड में स्थित ग्रामीणों को घर से निकलने में ही कठिनाई का सामना करना पड़ा। वार्ड में स्थित तीन राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों व अध्यापकों को भी परेशानी रही। पानी निकासी के लिए बना नाला वार्ड दो में टूटा हुआ है, जिसके चलते सारे गांव का पानी वार्ड दो में आकर इकट्टा हो जाता है।

1 टिप्पणी: