शनिवार, 29 जनवरी 2011

घांघू के शहीद राजेश की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि

घांघू, 29 जनवरी। ग्लेशियर वन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए जवान राजेश कुमार फगेड़िया की शनिवार ( 29 january 2011) को उनके पैतृक गांव घांघू में भारत माता की जय, ‘वंदेमातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा- राजेश तेरा नाम रहेगा और देश का रक्षक कैसा हो, राजेश कुमार जैसा हो जैसे गगनभेदी नारों और देशभक्ति के जज्बे से भरे माहौल के बीच राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि कर दी गई। सात वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र देवेन ने शहीद को मुखाग्नि दी।

जिला कलक्टर विकास एस भाले एवं पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण खींची ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर शासन और प्रशासन की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों सहित इलाके के हजारों लोग शहीद की शव यात्रा में शामिल हुए और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया, राजगढ विधायक कमला कस्वां, प्रधान रणजीत सातड़ा, नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया, पूर्व प्रधान हरलाल सहारण, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां एवं सेना की 67 आम्र्ड रेजीमेंट के अधिकारियों व जवानों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए।

भारतीय सेना की 67 आम्र्ड रेजीमेंट के नायब रिसालदार बाबूलाल जाखड़, दफेदार विजय सिंह, सवार विक्रम सिंह, सवार पंजाब सिंह, सवार कुलवेंद्र सिंह, सवार राजेश, सवार ईश्वर सिंह एवं राजस्थान पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर एवं हवाई फायर कर शहीद को सलामी दी गई। शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर आए 13 महार रेजीमेंट के ही सूबेदार बाल साहब ने बताया कि शहीद राजेश उनके साथ 19000 फीट से अधिक ऊंचाई पर ग्लेशियर वन में चमन पोस्ट पर तैनात थे, जहां सामान्यतः शून्य से 30-40 डिग्री नीचे तापमान इस मौसम में रहता है। साथ आए जवान कर्णसिंह ने बताया कि उन्होंने राजेश के साथ छह महीने तक 2009-10 में सूडान में ड्यूटी की थी। राजेश अत्यंत व्यवहार कुशल एवं मृदृभाषी होने के कारण पूरी यूनिट में खासे लोकप्रिय थे। उन्होंने बताया कि राजेश अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए सदैव अग्रणी दिखाई देते थे तथा किसी भी चैलेंजिग जॉब के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि राजेश की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने शासन-प्रशासन की ओर से शहीद के परिजनो को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि अपनी जान हथेली पर रखकर देश के लिए लड़ने वाले राजेश जैसे जवानों के दम पर ही पूरा देश महफूज है। राजगढ विधायक कमला कस्वां ने शहीद के परिजनों को ढाढस बंधाया।

इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार, जिला परिषद सदस्य धमेर्ंद्र बुढानिया, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, चूरू जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अमर सिंह, पंचायत समिति सदस्य युनुस अली, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, अधिशाषी अभियंता सोहन लाल फगेड़िया, तहसीलदार प्यारेलाल डूडी, चिमना राम कारेल, बजरंग कस्वां सहित बड़ी संख्या मेें अधिकारी, ग्रामीण, पत्रकार एवं पूर्व सैनिक मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (28 january 2011) को शहीद हुए 28 वर्षीय राजेश के परिवार में उसके पिता रामलाल, माता शारदा देवी, पत्नी मधु, सात वर्षीय पुत्र देवेन, एक वर्षीय पुत्र मयंक के अलावा भाई राकेश व बहिन अंजू हैं। 24 दिसंबर 2001 को सेना में भर्ती हुए राजेश फगेड़िया 13 महार रेजीमेंट के सिपाही थे।

-----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें